Stock Market Closing Bell 14 July 2021: शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 134 अंक उछला, निफ्टी 15850 के हुआ पार

0
1626265207086

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार 14 जुलाई को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज 134.32 अंक यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 52,904.05 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 41.60 अंक यानी 0.26 फीसद की बढ़त के साथ 15,853.95 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2.6 अंक नीचे 52,767.13 के स्तर पर खुला। निफ्टी 3.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 15,808.70 के स्तर पर खुला था।

आईटी शेयरों के नाम रहा आज का दिन

आज के प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 397.04 अंक ऊपर 52,769.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 119.75 अंक की बढ़त के साथ 15,812.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख-बिक्री कारोबार एस हरिहरन ने कहा, ‘‘संस्थागत भागीदारी दर घटने का बाजार में रोजाना के कारोबार की मात्रा में 20 प्रतिशत की गिरावट में कुछ हिस्सा है। हालांकि, वायदा खंड में खुदरा भागीदारी मजबूत बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा निवेशकों ने जोमैटो, तत्व चिंतन तथा क्लीन साइंस के आईपीओ में काफी रुचि दिखाई है जिससे द्वितीयक बाजार में प्रवाह कुछ कम हुआ है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग तथा जापान के निक्की में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.82 प्रतिशत के नुकसान से 75.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed