आज खुलेगा Zomato का 9,375 करोड़ रुपये का IPO, जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें

0

Online food delivery platform Zomato का 9,375 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज यानी बुधवार को खुलेगा। ऐसी माना जा रहा है कि कंपनी के आईपीओ को वैश्विक संस्थागत निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिलेगा। जोमैटो भारत की यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की लंबी सूची में आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी है।

IPO आज खुलकर 16 जुलाई को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। Zomato को जैक मा के एंट ग्रुप कंपनी का समर्थन है।

उल्लेखनीय है कि Zomato पहली ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर है, जो आईपीओ ला रही है। इसके आईपीओ के आधार पर जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये बैठता है।

मार्च, 2020 में एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (10,341 करोड़ रुपये) का आईपीओ आया था उसके बाद इसे दूसरा सबसे आईपीओ माना जा रहा है। यह भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) के जनवरी में आए आईपीओ से आगे निकल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed