उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ के इस स्‍वीम‍िंग पूल के उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हैं दीवाने, ट्वीट कर जताई आने की इच्‍छा

0

समुद्र तल से आठ हजार किमी की ऊंचाई पर बसा सीमांत पिथौरागढ़ का खोला गांव शुक्रवार को देखते ही देखते आम से खास हो गया। असल में यहां के युवाओं ने गांव के बाहर बारिंग के पास निकलने वाले प्राकृतिक जलस्रोत को पत्थर  व सीमेंट की मदद से स्वीमिंग पूल का रूप दे दिया है। यहीं पर वे खेती का काम निपटाकर तैराकी करते हैं।

इसी स्वीमिंग पूल की फोटो गांव के ही नरेश धामी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसे मंगलवार को उद्योगपति आनन्द महिंद्रा ने रीट्विट कर कैप्शन लिखा, ‘इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैंने ऐसा कुछ पहले नहीं देखा। अब से यह मेरी ट्रेवल बकेट लिस्ट में शामिल है। इसके बाद तो खोला गांव की फोटो  ‘स्वर्ग में स्वीमिंग पूल’ हैशटैग के साथ ट्रेंड करने लगी। इसे शुक्रवार रात तक 7606 लाइक मिले।

तवाघाट से सात किमी की दूरी  

धारचूला तहसील का खोला गांव तवाघाट से सात किमी दूर है। यहां तक सड़क से जाया जा सकता है। इसके बाद सीधी चढ़ाई है। यहीं से उच्च हिमालयी गांव दारमा व लिपुलेख भी जा सकते हैं। गांव के स्वामी वीरेंद्रानन्द व दुर्गा सिंह धामी बताते हैं कि आबादी करीब एक हजार है। गांव के अधिकतर युवा बाहर ही काम करते हैं। यहां जो हैं वे खेती में रमे हैं। उन्होंने ने ही खुद पहल कर गांव के बाहर स्वीमिंग पूल तैयार किया है।

नहाने के साथ सिंचाई का भी काम 

स्वीमिंग पूल में जमा पानी नहाने के साथ ही निचले हिस्सों के खेतों की सिंचाई में भी काम आता है। अधिकतर ग्रामीण सब्जी उगाते हैं।

परिवहन और संचार सेवा से वंचित 

सीमांत का खोला गांव आज भी परिवहन, संचार और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यही कारण है कि अधिकतर युवा यहां से पलायन कर चुके हैं। बातचीत के लिए लोग नेपाली सिम का प्रयोग करते हैं। बीएसएनएल का यहां नेटवर्क ही नहीं रहता। रसोई गैस सिलिंडर भी सात किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के बाद किसी तरह गांव लाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed