लक्ष्मणझूला के किरमोला घाट पर गंगा में डूब रहे युवक को बचाया
लक्ष्मणझूला के किरमोला घाट पर गंगा में नहा रहा एक युवक तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में डूबने लगा। यहां बोट संचालित करने वाले अर्पित कुकरेजा व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सकुशल बचा लिया।
घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। शाहगंज, आगरा (उत्तर प्रदेश) निवासी सारांश (18 वर्ष) पुत्र हुकुम चंद अपने साथियों के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आया था। लक्ष्मणझूला के पास किरमोला घाट पर नहाते समय अचानक सारांश तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में डूबने लगा। आसपास मौजूद साथियों ने शोर मचाते हुए मदद के लिए आवाज लगाई। इस बीच नाव घाट पर बोट संचालित करने वाले अंकुर कुकरेजा व अर्पित कुकरेजा की नजर युवक पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल अपने बोट चालक अनिल बंसल व रेस्क्यू टीम के सदस्य संयज कश्यप, राजीव, प्रिंस चावला व संजय शर्मा को जेट बोट लेकर मदद के लिए भेजा। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बचा लिया। सारांश व उसके साथियों ने जान बचाने के लिए बोट संचालकों व रेस्क्यू टीम का धन्यवाद अदा किया।