देहरादून जनपद में वैक्सीन खत्म, शहर में टीकाकरण ठप; पढ़िए पूरी खबर
देहरादून जनपद में वैक्सीन की लगातार किल्लत बनी हुई है। अब ज्यादातर दूसरी खुराक ही लगाई जा रही है। यही नहीं टीकाकरण केंद्रों की भी संख्या लगातार घटती जा रही है। स्थिति ये है कि शहर में टीकाकरण ठप हो गया है। आज भी सेना अस्पताल व एमएच रेजीडेंस (दून मेडिकल कालेज) को छोड़ अन्य किसी भी केंद्र पर टीकाकरण नहीं होगा।
दून में कई दिन से वैक्सीन की कमी बनी हुई है। इस कारण कई केंद्र बंद करने पड़े हैं। हर दिन बड़ी संख्या में टीकाकरण की आस लिए केंद्र पर आते हैं, पर उन्हें मायूस लौटना पड़ता है। बुधवार को भी वैक्सीन की नई खेप जिले को नहीं मिल पाई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा सुधीर पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जिले में 66 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। 18-44 आयुवर्ग में 22 केंद्रों पर वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। इनमें 16 केंद्रों पर कोविशील्ड की 1510 खुराक और छह केंद्रों पर कोवैक्सीन की 1290 खुराक लगाई जाएंगी। वहीं 45 साल से अधिक के व्यक्तियों को 44 केंद्रों पर वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। इनमें 21 केंद्रों पर कोविशील्ड की 1870 व 23 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 2150 खुराक लगेंगी। वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक मांगी गई है। वहीं राज्य में टीकाकरण के ग्राफ में फिर एक बार गिरावट दिख रही है। बुधवार को 457 केंद्रों पर 46 हजार 159 व्यक्तियों को टीका लगा है। जबकि एक दिन पहले यह संख्या साढ़े 84 हजार थी।
बिल्डिंग में कोरोना मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई। साथ ही पुरानी बिल्डिंग में फ्लू ओपीडी और आपातकालीन सेवा चल रही थी। पर अब कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिसके बाद अस्पताल में एक-एक कर सभी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। समाजसेवी मोहन खत्री ने कुछ दिन पहले मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर शुरू करने की मांग की थी। जिस पर अब व्यवस्था बहाल कर दी गई है। अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा शिखा जंगपांगी ने बताया कि अभी हर बुधवार केवल 20 ही दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।