देहरादून में एक दंपती पर धोखे से फ्लैट बेचने का आरोप, केस दर्ज

0
1625646746568

एक व्यक्ति ने दंपती पर धोखे से उसका फ्लैट किसी और को बेचने का आरोप लगाया है। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता रवि कुमार निवासी विजय पार्क एक्सटेंशन ने बताया कि उनकी मुलाकात गौरव कुमार निवासी विजय पार्क से हुई थी। आरोपित ने उन्हें झांसा दिया कि वह जोहड़ी में फ्लैट बना रहा है। कुछ पैसे देने पर वह दो फ्लैट सस्ते रेट पर रवि कुमार के नाम कर देगा।

रवि कुमार ने गौरव को अग्रिम धनराशि के रूप में पांच लाख रुपये दे दिए, जबकि 2016 से 2019 के बीच दो फ्लैटों के 44 लाख 80 हजार रुपये दिए। आरोपित गौरव कुमार व उसकी पत्नी डिंपल बत्रा ने 12 जून 2019 को उन्हें दो फ्लैट दिखाए और कब्जा दे दिया। पीड़ि‍त ने बताया कि वह दोनों फ्लैटों पर ताले लगाकर नवंबर 2019 में बाहर चला गया। कोरोना संक्रमण के चलते वह जुलाई 2020 को अपने फ्लैट पर पहुंचा, जहां देखा कि एक फ्लैट पर किसी और का ताला लगा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि आरोपितों ने एक फ्लैट को किसी और को बेच दिया है। राजपुर के एसओ राकेश शाह ने बताया कि गौरव कुमार व उसकी पत्नी डिंपल बत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed