देहरादून में चोरी करने वाला पूर्व फौजी साथी के साथ
प्रेमनगर थाना पुलिस ने बंद घर से लाखों के गहने व नगदी चोरी करने वाले पूर्व फौजी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराए गए गहने व नगदी बरामद कर ली गई है।एसओ धनराज बिष्ट ने बताया कि सोमवार को कुंती राणा निवासी ग्राम फूलसैनी ने तहरीर दी कि वह अपने निजी कार्य से दो जुलाई को अपने रिश्तेदार के यहां गई थीं। रविवार को जब वह वापस आई तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। चोर घर से सोने के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस दौरान हाल ही में जेल से छूटे पौंधा निवासी पूर्व फौजी शुभम क्षेत्री को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी घटना का पर्दाफाश कर दिया। उसने बताया कि कुंती राणा उसकी रिश्तेदार है और उसे पता था कि वह किसी के घर गई हुई है। ऐसे में उसने अपने दोस्त श्याम खत्री के साथ चोरी करने की योजना बनाई और रात के समय ताले तोड़कर नगदी व गहने चोरी कर लिए। श्याम उर्फ कालू कंडोली कैंट का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपितों से एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पाईजेब और 8420 रुपये बरामद किए हैं।
डेयरी से मोबाइल उड़ाने वाले धरे
रायपुर थाना पुलिस ने डेयरी से दो मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि विष्णु निवासी ओएफडी स्टेट रायपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी डेयरी में दो श्रमिक काम करते हैं। तीन जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल चोरी कर लिए। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित अर्जुन थापा निवासी शिवलोक कालोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिए हैं।