विद्युत परियोजना से स्थानीय लोग को मिलेगा रोजगार
टोंस नदी में बन रही नेटवाड़-मोरी परियोजना का निरीक्षण करने आए सतलुज जल विद्युत निगम लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनएल शर्मा ने जौनसार-बावर के सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल में मत्था टेका और मनौती मांगी। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने मंदिर समिति व स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर सीएसआर फंड से पर्यटन स्थल हनोल में विकास कार्य को गति देने के लिए निगम से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।
सोमवार को सतलुज जल विद्युत निगम लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनएल शर्मा अधीनस्थ कर्मियों के साथ महासू मंदिर हनोल पहुंचे। प्रबंधक निदेशक ने कहा महासू मंदिर में आने की उनकी इच्छा काफी पहले से थी जो आज देवता के दर्शन कर पूरी हो गई। महासू मंदिर की ख्याति देशभर में है। मंदिर क्षेत्र के आसपास आधारभूत सुविधाएं विकसित होने से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। कहा हनोल से कुछ दूर आगे जनपद उत्तरकाशी के सीमांत मोरी-नेटवाड़ के पास टोंस नदी में बन रही परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। इस परियोजना के बनने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य में बिजली की कमी दूर होगी। कहा सतलुज जल विद्युत निगम टोंस में बन रही मोरी-नेटवाड़ परियोजना के संचालन को सीमावर्ती सनेल-कुड्डू में बने हिमाचल हाइड्रो प्रोजेक्ट के पावर हाउस से आराकोट-हनोल होकर नेटवाड़ तक ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण को सर्वे कार्य चल रहा है। प्रबंध निदेशक ने मंदिर समिति को हनोल में प्रस्तावित पर्यटन विकास कार्य को गति देने के लिए निगम की ओर से सहयोग प्रदान करने को कहा। इस दौरान मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर हेड आफ प्रोजेक्ट नेटवाड़-मोरी परियोजना संजय कुमार सिंह, मंदिर प्रबंधक नरेंद्र नौटियाल, सहायक प्रबंधक विक्रम सिंह राजगुरु, रोशनलाल, जयकिशन, मोहनलाल आदि मौजूद रहे।