मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बदले गए 8 राज्यों के राज्यपाल, थावरचंद गहलोत को कर्नाटक की कमान; देखें पूरी लिस्ट

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President ramnath kovind) ने मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में नए राज्यपालों को नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल (Cabinet Reshuffle) की खबरों के बीच यह घोषणा की गई है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल (Governor of Karnataka) बनाया गया है। गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं।

इसके अलावा, विशाखापत्तनम से 16 वीं लोकसभा के सांसद हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गुजरात भारतीय जनता पार्टी के नेता मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल के रूप में और गोवा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed