उत्तराखंड में 50 हजार से ज्यादा हो चुकी है कोरोना वायरस की जांच, 07 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज
उत्तराखंड में कोरोना का पहला मरीज 15 मार्च को सामने आया था। तब से अब तक बीते सौ दिन के दौरान कोरोना के मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है।
अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड ने 100 दिन के इस कठिन सफर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी हद तक कामयाबी पाई। हालांकि देहरादून सहित कई जिलों में बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीज मिलने से चिंता भी बढ़ रही है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अनलॉक पीरियड शुरू होने के बाद बढ़ी। लॉकडाउन शुरू होने से पहले राज्य में सिर्फ चार मरीज थे।
लॉकडाउन वन में मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई। लॉकडाउन यह आंकड़ा 60 तक पहुंच गया। लॉकडाउन तीन में 92 और चार में मरीजों की संख्या 906 तक पहुंच गई थी।
इसके बाद अनलॉक वन के 22 दिनों में उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 2402 तक पहुंच गई है। राज्य में प्रवासियों के लगातार आने और पॉजिटिव मिलने की वजह से यह संख्या तेजी से बढ़ रही है।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि राज्य सरकार का पूरा फोकस कोरोना संक्रमण को समाज तक नहीं पहुंचने देने पर है। इसके लिए कंटेनमेंट जोन और सर्विलांस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।