स्मैक तस्करी करने वाले दंपती को एसटीएफ ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार

बरेली से देहरादून व विकासनगर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने वाले दंपती को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीते नौ मार्च को नशा तस्करी करने वाले सूरज कुमार निवासी ग्राम करोंदी, हरिद्वार व उसके साथी सोनू सैनी निवासी रायपुर भगवानपुर, हरिद्वार को 377 ग्राम स्मैक के साथ चंडी चौक, हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि वह बरेली से रिजवान नामक तस्कर से स्मैक लाकर यहां बेचते हैं।
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने रिजवान व उसकी पत्नी तबस्सुम को 108 ग्राम स्मैक व दो लाख रुपये के साथ बरेली से गिरफ्तार किया था। रिजवान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह शहजाद व उसकी पत्नी मैसर के माध्यम से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी करवाता था। पुलिस ने शहजाद व मैसर के बैंक खातों की डिटेल निकाली तो पता लगा कि दोनों के माध्यम से रिजवान व उसकी पत्नी तबस्सुम के खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। एसटीएफ ने गुरुवार को शहजाद व उसकी पत्नी मैसर निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि रिजवान ने मात्र दो वर्ष में विभिन्न स्थानों में करीब एक करोड़ रुपये कीमत की भूमि व मकान खरीदे हैं।