क्या दूसरी लहर से सरकार ने लिया सबक, तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी तैयार?
जब देश में अचानक से कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली थी और जमकर कहर बरपाया था। कोविड की दूसरी लहर में प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे थे और हजारों की जान जा रही थी। स्वास्थ्य प्रणाली बुरी तरह चरमरा गई थी। अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवा, बेड और वेंटिलेटर की भारी कमी हो गई थी। हालांकि, अब महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो गया है। इस बीच, विशेषज्ञों ने जल्द महामारी की तीसरी लहर के आने की चेतावनी दी। तीसरी लहर की चेतावनी को देखते हुए सरकार लगातार स्वास्थ्य प्रणाली को उन्नत करने में जुटी है ताकि आने वाली चुनौती से निपटा जा सके।