प्रेमिका की हत्या कर शव पेट्रोल डालकर जलाया, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
देहरादून में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद शव जंगल में जला दिया। जब युवती की दो माह तक स्वजन से बात नहीं हुई तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने आरोपित से युवती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी छत से गिरकर मौत हो गई है। युवती मूल रूप से बंगाल की रहने वाली थी। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 25 जून को हलधर मुखर्जी (निवासी छोरा अस्पताल, बहला वद्र्धमान, बंगाल) ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि उनकी बेटी निवेदिता मुखर्जी पहले दिल्ली में नौकरी करती थी। बीते आठ माह से वह देहरादून के एक निजी संस्थान में पढ़ा रही थी। अक्टूबर 2020 में फेसबुक के जरिये वह देहरादून के मैटीरियल सप्लायर अंकित चौधरी के संपर्क में आई। अंकित मूलरूप से फंदपुरी गांव (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से देहरादून में ही रह रहा है। हलधर मुखर्जी के अनुसार, दोनों विवाह करना चाहते थे।
पुलिस ने बताया कि निवेदिता की अपनी मां से अंतिम बार 28 अप्रैल को फोन पर बात हुई थी। इसके बाद काफी कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया। निवेदिता के स्वजन अंकित से फोन पर संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में अंकित से फेसबुक पर चैट की गई। चैटिंग के दौरान उसने बताया कि निवेदिता की फ्लैट से गिरने से मृत्यु हो गई है और उसने अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
राजपुर थाने के एसओ राकेश शाह ने बताया कि 26 जून को अंकित चौधरी से पूछताछ की गई। आरोपित ने बताया कि निवेदिता पेइंग गेस्ट थी। 24 अप्रैल को वह उसी के साथ रहने आ गई। 28 अप्रैल की रात दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया।