लाल किले में योग शुरू, केवल 20 लोग शामिल, सांस्कृतिक केंद्रों में वर्चुअल आयोजन

0

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाल किले में योग कार्यक्रम शुरू हो गया है लेकिन इसमें आम लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं है। आयोजन में केवल 20 लोग ही शामिल हैंं। इसके अलावा शहर में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक योग करने की अनुमति नहीं है।

इसमें केवल संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल और मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। शहर के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों में दिन में वर्चुअल योग कार्यक्रम आयोजित होंगे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने बताया कि देशभर में उनके 75 सांस्कृतिक विरासत स्थलों पर योग कार्यक्रम होंगे। दिल्ली सर्कल में लाल किले में योग होगा। इसमें भी केवल 20 लोग शामिल होंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, साहित्य अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी, सभी संग्रहालयों, नेहरू तारामंडल और एएसआई दिल्ली सर्कल के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाल किले में होने वाले योग कार्यक्रम प्रसारित होगा। इस योग कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ा जा सकता है।

सार्वजनकित जगहों पर योग उत्सव नहीं
दिल्ली में सार्वजनिक जगहों जैसे पार्कों, ऑडिटोरियम इत्यादि में सामूहिक योग करने की इजाजत नहीं है। अभी तक दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने पार्कों को खेलने की अनुमति भी नहीं दी है। ऐसे में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोग अपने घरों में ही योग करेंगे।

आज से दिल्ली सरकार अनलॉक-4 करेगी। उम्मीद है कि इसमें पार्कों खोल दिए जाएं। लेकिन यहां सामूहिक योग करने की इजाजत अभी मिलना मुश्किल है। डॉक्टरों ने जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई है।

ऐसी स्थिति में लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी किसी प्रकार की असावधानी नहीं बरतने की सलाह दी जा रही है। कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए सोमवार को दिल्ली की कई आरडब्ल्यूए और अथारटियां वर्चुअल योग कार्यक्रम का आयोजित करेंगी।
केजरीवाल ने कहा- योग को जन आंदोलन में बदलेंगे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में ध्यान और योग विज्ञान केंद्र (मेडिटेशन एंड योगा साइंस सेंटर) का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केंद्र की स्थापना हमारा सपना रहा है, योग को जन आंदोलन में बदलना चाहते हैं और इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया है। 20-40 लोग ग्रुप बना कर योग सीखने की इच्छा जताते हैं, तो दिल्ली सरकार उन्हें मुफ्त में इंस्ट्रक्टर मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री ने योगा योजना के बारे में बताया कि 450 योग इंस्ट्रक्टर तैयार किए जा रहे हैं। 2 अक्तूबर लोगों को मुफ्त इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराया जाएगा। योगा करने से इम्यूनिटी अच्छी होगी और कोरोना से भी बच सकेंगे। पोस्ट कोविड के दौरान भी योग काफी मददगार साबित होगा। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो परिकल्पना की थी कि उसे साकार रूप में देखा जा सकता है।

जो लोग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहता है, उनको शिक्षक उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार लेगी। यह एक साल का कोर्स है। इसमें पतंजलि का योग है, तो भगवान बुद्ध का ध्यान भी बड़ी सिद्दत से शामिल किया गया है। इस दौरान टीचर्स एंड स्टूडेंट्स मैनुअल और पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed