चार जिलों के सीएमओ बदले, डॉ.मनोज उप्रेती होंगे देहरादून के नए मुख्य चिकित्साधिकारी
उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) बदल दिए हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ.मनोज उप्रेती को देहरादून जिले का सीएमओ बनाया गया है।
शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार डॉ.अनूप डिमरी को सीएमओ देहरादून के पद से हटा कर स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनाती दी गई। डॉ.उप्रेती अब देहरादून के नए सीएमओ होंगे। निदेशालय में अपर निदेशक के पद तैनात डॉ.शिखा जंगपागी को कोरोनेशन अस्पताल का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।सीएमओ टिहरी डॉ.सुमन आर्या को स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनाती दी गई। उनकी जगह उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ.संजय जैन को टिहरी का सीएमओ बनाया गया है। सीएमओ उत्तरकाशी डॉ.डीपी जोशी को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में बाल रोग विशेषज्ञ के पद तैनाती दी गई।
उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में तैनात डॉ.केशर सिंह चौहान को सीएमओ उत्तरकाशी बनाया गया है। वहीं, सीएमओ चमोली डॉ.जीएस राणा को जिला चिकित्सालय चमोली में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया। उनकी जगह राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर में तैनात डॉ.केके अग्रवाल को तैनात किया गया है।
भारतीय वन सेवा के दो अधिकारी स्थानांतरित
भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के दो अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रभारी सचिव विजय कुमार यादव की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, सुशांत कुमार पटनायक, मुख्य वन संरक्षक पौड़ी गढ़वाल से स्थानांतरित कर मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत व सामुदायिक वानिकी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा बीके पात्रो, मुख्य वन संरक्षक को मुख्य वन संरक्षक पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है। पात्रो को निदेशक हल्द्वानी जू एवं सफारी, निदेशक देहरादून जू, लच्छीवाला नेचर पार्क, कोटद्वार रेस्क्यू सेंटर के सुपर विजन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।