24 घंटे में 296 नए संक्रमित मिले, 12 की मौत, 990 मरीज हुए ठीक 

0

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 296 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 12 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 990 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 17301 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 8, चमोली में 10, चंपावत में सात, देहरादून में 76, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 21, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 37 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 175 हो गई है। इनमें से तीन लाख 20 हजार 549 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3908 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6960 लोगों की जान जा चुकी है।
10 जिलों में तीन प्रतिशत कम कोरोना संक्रमण दर
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। बीते सप्ताह में 10 जिलों में संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम हो गई है। वहीं, सभी 13 जिलों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे है। पिथौरागढ़ जिले की संक्रमण दर सबसे अधिक 4.33 प्रतिशत है।

कोरोना की दूसरी लहर काबू में आ गई है। लगातार संक्रमित मामले और मौत कम होने से सरकार को थोड़ी राहत है। बीते सप्ताह 7 से 13 जून तक प्रदेश में कुल 176282 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 2855 संक्रमित मामले सामने आए हैं।

सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश के सभी 13 जनपदों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है। जिसमें 10 जिलों की संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम दर्ज की गई। पिथौरागढ़ जनपद की सबसे अधिक 4.33 प्रतिशत संक्रमण दर है। जबकि अल्मोड़ा की 4.32 प्रतिशत, नैनीताल की 3.02 प्रतिशत संक्रमण दर है। सबसे कम संक्रमण दर हरिद्वार जिले की 0.86 प्रतिशत है।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है। प्रदेश के 10 जिलों की संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम हो रही है। सरकार को वर्तमान में संक्रमण का ट्रेड व डाटा के आधार पर कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर पुनर्विचार करना चाहिए।
प्रदेश की स्थिति 
जिला              संक्रमण दर प्रतिशत में
पिथौरागढ़          4.33
अल्मोड़ा            4.32
नैनीताल            3.02
देहरादून            2.08
पौड़ी                1.96
चमोली              1.74
रुद्रप्रयाग           1.66
चंपावत             1.43
बागेश्वर             1.39
उत्तरकाशी        1.26
टिहरी               1.13
ऊधमसिंह नगर  0.91
हरिद्वार             0.86

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed