कोरोना की दूसरी लहर: देश में अब तक दो लाख से ज्यादा मौतें, औसतन रोजाना 2000 की गई जान

0
01_04_2021-death_to_coronavirus_21516902_171655810

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में जमकर कहर मचाया है। इस साल 1 मार्च से अब तक कोरोना संक्रमण के कारण दो लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं। 2020 में महामारी के शुरू होने के बाद से हर पांच  में से तीन मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई हैं।

भारत में इस साल 1 मार्च यानी कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से रोजाना औसतन करीब 2000 लोगों की इस वायरस से जान गई है। कोरोना की दूसरी लहर में मृत्युदर बहुत अधिक रही है। पहली लहर के बाद से अब तक भारत में कुल 3,63,029 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील में 102 दिनों के दौरान 2.25 लाख मौतें
वैश्विक रूप से सिर्फ ब्राजील में 102 दिनों के दौरान 2.25 लाख मौतें कोरोना वायरस से हुई हैं। जबकि अमेरिका में 1 मार्च से अब  तक 82,738 मौतें हुई  हैं। यहां अब तक कुल 6.1 लाख लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी  है जो कि विश्व में सबसे अधिक है।

हालांकि भारत में पिछले तीन हफ्ते से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। कुल मौतों के आंकड़ों में सुधार भी किया गया जिसमें महाराष्ट्र में 11,583, बिहार में 3951 और उत्तराखंड में 779 मौतें  शामिल हैं।

मौतों का नया आंकड़ा
पिछले दो दिनों में ही  5873 मौतें जोड़ी गई हैं  जिनमें से बिहार में 3951 और महाराष्ट्र से हैं। बिहार के नए आंकड़ों के चलते ही देश में बुधवार को कुल मौतों का आंकड़ा 6 हजार पार कर गया था। विशेषज्ञों ने मौत के सही आंकड़े उपलब्ध कराने का स्वागत भी किया और कहा कि इससे सटीक जानकारी मिलने में मदद होगी।

कुल मामलों की बात करें तो दूसरी लहर में करीब 62 फीसदी कोरोना संक्रमण मामले सामने आए। देश में 1 मार्च 2021 से अब तक 1.8 करोड़ मामले सामने आए जबकि पहली लहर से अब तक कुल 2.9 करोड़ संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed