देहरादून में दवा-इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद

महामारी के दौर में जरूरी दवा और इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है। कुछ इन्सानियत के दुश्मन आपदा में भी अवैध कमाई का जरिया ढूंढ रहे हैं। हालांकि, दून पुलिस भी ऐसे व्यक्तियों पर नजर गड़ाए हुए हैं। शहर के तमाम अस्पतालों और मेडिकल स्टोर के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए कई क्षेत्रों में पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में भी घूम रहे हैं।
दवा और इंजेक्शनों की कालाबाजारी रोकने को पुलिस पिछले एक माह से लगातार निगरानी बनाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कुछ लोग मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर अपनी जेब भर रहे हैं। इस प्रकार की कई शिकायतें उन्हें मिल रही हैं। जिस पर कार्रवाई के लिए सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी को कहा गया है।