केंद्र से राज्य को मिली 1.19 लाख कोविड वैक्सीन, 18 से ऊपर उम्र वालों को लगेंगे टीके

0

उत्तराखंड को बृहस्पतिवार को केंद्र से 1.19 लाख कोविड वैक्सीन की खेप मिल गई है। ये टीके 45 से ऊपर वालों के लिए मिले थे। लेकिन इस वर्ग के कोटे से शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

चंदरनगर स्थित राज्य वैक्सीन सेंटर से जिलों को वैक्सीन वितरित की गई। शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण दोबारा से शुरू हो जाएगा। जो वैक्सीन न होने से बंद पड़ा था। सरकार ने 45 से ऊपर आयु वर्ग के कोटे से 18 से 44 आयु वालों को टीके लगाने का निर्णय लिया है।

बृहस्पतिवार को प्रदेश के 312 केंद्रों पर 14506 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक 22.27 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जबकि 6.85 से अधिक लोगों को दूसरी डोज के साथ टीकाकरण पूरा किया गया। 18 से 44 आयु वर्ग में 278511 लोगों को पहली डोज लग चुकी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने कहा कि केंद्र से 1.19 लाख कोविशील्ड वैक्सीन प्रदेश को मिल गई है। चार मई से प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।
टीकाकरण में तेजी के लिए निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाने पर जोर
प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान में तेज लाने के लिए सरकार का निजी अस्पतालों में टीकाकरण कराने पर जोर है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व देहरादून के निजी अस्पतालों और उद्यमियों के साथ बैठक की।

बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या लगभग 50 लाख है। केंद्र सरकार से उपलब्ध कराए जा रहे वैक्सीन से टीकाकरण में अधिक समय लग रहा है। टीकाकरण में तेजी के लिए निजी अस्पतालों व उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित किए जाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने कहा कि प्रदेश में जब 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया गया था। उस कुल 131 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया गया। वर्तमान में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्यक्रम चार निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। 27 निजी अस्पतालों में वैक्सीन खरीदने का कार्य शुरू कर दिया है। केंद्र ने निजी अस्पतालों में प्रति वैक्सीन की 900 दर रुपये निर्धारित की है।

बैठक में उद्यमियों ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण के लिए यूजर चार्ज निर्धारित कर लें। गुरुग्राम की तर्ज पर यूजर चार्ज 250 रुपये प्रति डोज निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उत्तराखंड में भी यूजर चार्ज निर्धारित किया जाए। बैठक में राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया, संजय गुप्ता, राजन कपूर,  राजीव घई समेत निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed