उत्तराखंड में 42 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौत, 1003 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। न सिर्फ नए मामले बल्कि मौत का आंकड़ा भी अब कुछ कम होने लगा है। राज्य में 42 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले 22 अप्रैल को 19 मरीजों की मौत कोरोना से हुई थी। इधर, कोरोना के 1003 नए मामले मिले हैं, जबकि इससे ढाई गुना ज्यादा 2778 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य का रिकवरी रेट 88.62 फीसद हो गया है।
प्रदेश में अब तक 331478 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 293768 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 25366 सक्रिय मामले हैं। जिनमें अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमण दर 3.06 फीसद स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 32691 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 31688 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण दर 3.06 फीसद रही है। अच्छी बात ये है कि कुछेक पहाड़ी जिले छोड़ अब सभी जगह संक्रमण दर में गिरावट दिख रही है। चारों मैदानी जिलों में भी संक्रमण दर पांच फीसद से कम रही है।
अब भी चल रहा बैकलॉग
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 6535 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को जिन 30 मरीजों ने दम तोड़ा है, उनमें सबसे अधिक 11 मौत देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा हरिद्वार में आठ, ऊधमसिंहनगर में छह, नैनीताल में पांच और पौड़ी में दो मरीजों की मौत हुई है। राज्य के अस्पतालों से मरीजों की छिपाई गई मौत के आंकड़े सामने आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। बुधवार को भी आठ मौत बैकलॉग की जुड़ी हैं। राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.97 फीसद है।
ये रही स्थिति
जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर
अल्मोड़ा: 1195, 54, 4.51
बागेश्वर: 719, 09, 1.25
चमोली: 846, 58, 6.85
चंपावत: 426, 04, 0.93
देहरादून: 7900, 216, 2.73
हरिद्वार: 8674, 171, 1.97
नैनीताल: 2573, 119, 4.62
पौड़ी गढ़वाल: 1049, 57, 5.43
पिथौरागढ़: 1427, 126, 8.82
रुद्रप्रयाग: 667, 48,7. 19
टिहरी गढ़वाल: 2328, 79, 3.39
ऊधमसिंहनगर: 4303, 44, 1.02
उत्तरकाशी: 620, 18, 2.90