उत्तराखंड : जिम कॉर्बेट पार्क में बाघ बढ़े फिर भी घट गया सुरक्षा बजट
बाघों की संख्या के मामले में अलग पहचान रखने वाले जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ रहे बाघों की सुरक्षा का बजट घटा दिया गया है। सालाना 17 करोड़ रुपये मिलने वाला बजट अब घटा दिया गया है। एनटीसीए ने इस बार 14 करोड़ रुपये बजट मंजूर किया है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 250 से अधिक बाघ हैं। गिनती के हिसाब से बाघों की यह संख्या देश में सर्वाधिक है। मगर 2020 में बाघों की सुरक्षा का बजट काट दिया गया है। पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि पार्क को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) 17 करोड़ का बजट देता आ रहा था। इस बार 14 करोड़ रुपये ही मिले हैं।
बजट में कटौती से ये कार्य प्रभावित होंगे
– बाघों की सुरक्षा में ट्रैप कैमरे लगाने का काम।
– गश्त के लिए सुरक्षा उपकरण खरीदने का कार्य।
– गश्त के लिए नए गलियारे का विकास।
– सीमा पर चौकी निर्माण, ग्रासलैंड विकास।
जिम कॉर्बेट पार्क में इस तरह बढ़ी बाघों की संख्या
वर्ष संख्या
2006- 150
2010- 184
2014- 215
2019- 250 से अधिक