कोरोना के इलाज के लिए DCGI ने जायडस कैडिला की ‘विराफिन’ दवा के आपातकालीन उपयोग को दी मंजूरी

0
23_04_2021-corona_pateints_21584283_16105618

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई है। हालांकि सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसके मद्देनजर देश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। वहीं, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India, DGCI) ने वयस्कों में कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की विराफिन (Virafin) के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि जायडस कैडिला गुजरात के अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि Pegylated Interferon alpha-2b, ‘Virafin’ के कोरोना संक्रमित वयस्कों में आपात इस्तेमाल से काफी मदद मिलेगी। जायडस कैडिला ने कहा कि अस्पतालों को विराफिन दवा मुहैया कराई जाएगी। यह एक एंटीवायरल दवा है जो कोरोना के इलाज को और सुविधाजनक बना देगा।

24 घंटे में 3.32 लाख मामले

गुरुवार रात मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में देश में 3,32,175 कोरोना के नए मामले सामने आए। इस दौरान 2,255 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,86,927 हो गई। फिलहाल देश में 24,21,970 सक्रिय मामले हैं। देश में 24 घंटों के दौरान 3.32 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। किसी भी देश में एक दिन में संक्रमण के इतने ज्यादा मामले आने का यह नया रिकार्ड है। इन नए मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना से 1,62,57,164 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1,36,41,572 लोग ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 24.21 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed