Bengal Chunav 2021: बंगाल में मतदान के बीच हिंसा, TMC व BJP कार्यकर्ताओं में झड़प; मिनाखां के बूथ पर बम से हमला

0

बंगाल चुनाव के चौथे चरण में हुई हिंसा के बाद से चुनाव आयोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। लेकिन इसके बाद भी आज सुबह से जारी पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा व झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। बर्द्धमान में भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि बर्द्धमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट की गई है। इसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को घायल हालत में बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदिया जिले में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नदिया जिले की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इससे पहले आज ही कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके में हिंसा होने की खबर मिली थी। यहां भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू से हमला हुआ है। आरोप टीएमसी कार्यकर्ता पर है।

मिनाखां के बूथ पर बम से  हमला, दो TMC कार्यकर्ता घायल 

इधर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है। टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया। इसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल बताए जाते हैं। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।

पांचवें चरण में  45 सीटों के लिए वोटिंग 

295 सीटों वाली विधानसभा की 45 सीटों के लिए मतदाता आज अपने वोट डालेंगे। हालांकि मतदान के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा बेहद कड़ी की है। इस पांचवें चरण में  जलपाईगुड़ी की सात सीटों, कलिंपोंग की एक सीट, दार्जिलिंग की पांच सीटों,नदिया की आठ सीटों, उत्तर 24 परगना की 16 सीटों, पूर्व बद्र्धमान की आठ सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस (TMC)के गौतम देव और ब्रात्य बसु, भाजपा (BJP)के शमिक भट्टाचार्य और माकपा (CPI M) के अशोक भट्टाचार्य के भाग्य का फैसला होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed