देहरादून में फिर बने तीन कंटेनमेंट जोन, 16 हुई इनकी संख्या

0

देहरादून। कोरोना संक्रमण अब बड़े खतरे की तरफ इशारे कर रहा है। जिस तरह संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और रोजाना नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं, उसे देखते हुए निकट भविष्य में हालात और विकट हो सकते हैं। दून में न सिर्फ संक्रमण बढ़ रहा है, बल्कि एक ही स्थल पर कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बात का नतीजा है कि मंगलवार को भी तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 16 पर जा पहुंची है।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, विजयपार्क एक्सटेंशन में लेन दो स्थित 36 गायत्री विहार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। वहीं, दूसरा कंटेनमेंट जोन अधोईवाला की सुमनपुरी में बनाया गया, जबकि तीसरा कंटेनमेंट जोन ऋषिकेश स्थित टीएचडीसी कॉलोनी में अस्तित्व में आया। यहां टाइप-तीन कॉलोनी के भवन संख्या 28 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन का कोई भी व्यक्ति बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन करेगा और मुख्य चिकित्साधिकारी नागरिकों के स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे। जरूरत पडऩे पर आवश्यक सैंपलिंग भी की जाएगी।

दून में यह कंटेनमेंट जोन

  • नाम, कंटेनमेंट जोन बनने की स्थिति
  • गुमानीवाला गली-08, 28 मार्च
  • नेहरू कॉलोनी भवन-144, 28 मार्च
  • सरस्वती सोनी मार्ग, 30 मार्च
  • गीता आश्रम (हरिपुरकलां), 30 मार्च
  • गोविंदनगर सी-177, 31 मार्च
  • 5/2 ओल्ड सर्वे रोड, 01 अप्रैल
  • 196 डीएल रोड, 02 अप्रैल
  • नारायण विहार, 03 अप्रैल
  • विजयपार्क एक्सटेंशन, 04 अप्रैल
  • दीपनगर, 05 अप्रैल
  • हरियाली एन्क्लेव, 05 अप्रैल
  • सहसपुर वार्ड-03, 05 अप्रैल
  • सहसपुर मुख्य बाजार क्षेत्र, 05 अप्रैल
  • गायत्री विहार, 06 अप्रैल
  • सुमनपुरी, 06 अप्रैल
  • टीएचडीसी कॉलोनी, 06 अप्रैल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed