होली 2021: आज शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, सख्ती से निपटेगी पुलिस

0
ploice

देहरादून में होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस कप्तान ने सभी थानों और चौकियों को गंभीरता से चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने देहरादून शहर को कुल पांच जोन में बांटा है। सोमवार को भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा।

साथ ही शहर में 15 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी थाने चौकियों में कर्मचारियों के साथ बैठक की गई है। चीता पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही शहर में मौजूद 112 सेवा के वाहनों को भी गतिशील रखा जाएगा।

सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें तैनात
होली के दौरान घायल लोगों को इलाज की सुविधा तत्काल मिल सके, इसके लिए शासन के निर्देश पर राजकीय दून अस्पताल, कोरोनेशन व गांधी शताब्दी अस्पताल में इलाज की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। दून अस्पताल समेत सभी अस्पतालों की इमरजेंसी में हड्डी, त्वचा व नेत्र रोग विशेषज्ञों की विशेष तौर पर तैनाती की गई है।

इतना ही नहीं सभी अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को हिदायत दी गई है कि वे भी इमरजेंसी पर पैनी नजर रखें। ताकि, मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। राजकीय दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने बताया कि होली के मद्देनजर इमरजेंसी में पर्याप्त संख्या में स्टाफ नर्स समेत कई पैरामेडिकल को भी तैनात किया गया है।

बताया कि वह स्वयं इमरजेंसी में मौजूद रहेंगे। ताकि किसी भी व्यक्ति को इलाज में दिक्कत न हो। वहीं, कोरोनेशन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि होली को देखते हुए अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अस्पतालों में विशेषज्ञों के अलावा सर्जन व फिजीशियन की ड्यूटी भी लगायी गई है। साथ ही अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया गया है। ताकि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

बच्चे और बुजुर्ग रखें खास ख्याल
दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत का कहना है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बिना मास्क के होली कतई न खेलें। अबीर-गुलाल लगाएं। पानी और रंगों की होली कतई न खेलें। बच्चे और बुजुर्ग तो होली के दौरान कतई बाहर न निकलें और सुरक्षा का खास ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed