पटना: बेलगाम ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, महिला की मौत, लोगों ने गुस्से में फूंक दिया ट्रक
बिहार की राजधानी पटना के जगनपुरा इलाके में गुरुवार (25 मार्च) सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंद डाला। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति की हालत गंभीर है। उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। हादसे के बाद लोग भड़क गए और ट्रक को फूंक दिया। साथ ही, न्यू बाईपास पर हंगामा करने लगे।
लोगों का बवाल जारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लोगों के हंगामे की सूचना मिली तो आनन-फानन में टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम शवों को कब्जे में नहीं ले पाई। हालात पर काबू पाने के मकसद से पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाया गया है।
कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा
लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले इसी जगह एक युवक को हाइवा ने कुचल दिया था। लोगों का कहना है कि इस रूट पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन हादसों को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं कर रहा है।