पीएम मोदी ने की भाजपा की तारीफ, बोले – मिटा देंगे बंगाल की 70 साल की बर्बादी

0
narendra-modi_1616221759

खड्गपुर में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले- भाजपा को पांच साल का मौका दीजिए
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के खड्गपुर में चुनावी रैली कर रहे हैं। रैली में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार भाजपा को पांच साल का मौका दीजिए। बंगाल से 70 साल की बर्बादी को मिटा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सही मायनों में भारतीय जनता पार्टी बंगाल की पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका यह उत्साह दर्शाता है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार बनाएगी। बंगाल के समृद्ध भविष्य के लिए भाजपा सरकार आवश्यक है। बंगाल में इस संघर्ष में 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन गंवा दिया। खड़गपुर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का गढ़ माना जाता है। इससे पहले गुरुवार को ही उन्होंने पुरुलिया में रैली की थी। उससे पहले उन्होंने सात मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में महारैली की थी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल और असम के दौरे पर हैं।  बंगाल के खड़गपुर के अलावा वे असम के चबुआ में सभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बंगाल और असम की जनता एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को चुनना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed