कोरोना वैक्सीन: स्पूतनिक-5 टीके की बीस करोड़ खुराक भारत में बनेेगी
भारत की स्टेलिस बायोफार्मा ने रूस के साथ 20 करोड़ स्पूतनिक-5 टीके के उत्पादन के लिए करार किया है। इसी के साथ देश में कोरोना टीके की उत्पादन क्षमता बढ़कर 50 करोड़ से अधिक हो गई है।स्टेलिस बायोफार्मा की पैरेंट कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा ने बताया कि रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) से करार हुआ है। भारतीय दवा कंपनी ग्लैंड और हेटेरो से भी ऐसा ही करार किया है।
आरडीआईएफ के चीफ एक्जक्यूटिव किरिल दिमित्रव ने कहा कि संयुक्त रूप से दोनों के बीच करार हुआ है। स्पतुनिक-5 टीका का निर्माण मॉस्को स्थित गमाल्या रिसर्च इंस्टीट्यूट ने किया है।
भारत में स्पूतनिक का सर्वाधिक निर्माण
करार के बाद स्पूतनिक-5 टीके का निर्माण रूस के बाद सबसे अधिक भारत में होगा।
ब्राजील, चीन व दक्षिण कोरिया में भी टीके का निर्माण हो रहा है।