स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने राजकीय महाविद्यालय ट्टषिकेश में 4जी संचार सेवा का उद्घाटन किया
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय में 4जी संचार सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने एनसीसी कैडेट्स को एक लाख 50 हजार रुपये विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा भी की, साथ ही श्री अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले महाविद्यालय के 2 कैडेट्स को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की।
श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना तकनीकी के युग में संचार के माध्यमों की अत्यंत मांग बढ़ी है ऐसे में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ने का अभियान जारी है आज इसी श्रृंखला में पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ा गया जिससे छात्र छात्राओं को लाभ होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व को नए सिरे से सोचने पर विवश कर दिया ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में आने वाली समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए प्रत्येक महाविद्यालय को 4जी नेटवर्क से जोड़ने का जो संकल्प लिया है इससे छात्र छात्राओं को अत्यंत लाभ होगा। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि 4जी नेटवर्क से छात्र छात्रा तकनीकी का सदुपयोग करते हुए आधुनिक सुविधाओं से जुड़ेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने एनसीसी कैडेट्स को इंस्ट्रूमेंट खरीदने हेतु विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से डेढ़ लाख रुपए की घोषणा भी की। साथ ही श्री अग्रवाल ने प्रतिभावान एनसीसी कैडेट्स को 41 हजार रुपये के चेक भी वितरित किए। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ एनके महेश्वरी, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा भारद्वाज, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, डॉ अंजू भटट, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ रूबी तबस्सुम, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप शर्मा, पूर्व छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नितिन सक्सेना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, बलविंदर सिंह , कौशल बिजलवान, डॉ बीके गुप्ता, जय कृष्ण, आशीष जोशी, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ, दयाधर दीक्षित ने किया।