गंगा घाटों पर स्थापित हों महापुरूषों की प्रतिमाएंः क्षितिज गौतम
उत्तराखंड युवा सेवा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को भगतसिंह चैक पर शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पुर्नस्थापित करने के लिये ज्ञापन दिया। इस दौरान संस्था की ओर से कुंभ क्षेत्र में एक घाट का नाम वीर सैनिकों के पराक्रम को समर्पित करते हुये सेना शौर्य घाट रखने तथा शहर में किसी भी एक चैक का नाम परशुराम चैक रखने की मांग भी की गयी। ज्ञापन सौंपने के दौरान तन्मय शर्मा व राहुल गुप्ता ने कहा कि जल्द से जल्द शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा चैक पर पुर्नस्थापित की जानी चाहिए। वीर शहीदों के पराक्रम व शौर्य को दर्शाने का माध्यम प्रतिमाएं हमेशा ही युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा देती हैं। देश के वीर अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों से ही देश को आजादी मिली है। क्षितिज गौतम ने कहा कि धर्मनगरी के चैराहों, मुख्यमार्गो, गंगा घाटों पर महापुरूषों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएं। महापुरूषों न सदैव ही समाज को दिशा दी है। देश के अमर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद किया जाएगा। देश के वीर सैनिकों के पराक्रम से युवा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए कुंभ क्षेत्र में किसी एक घाट का नाम सेना शौर्य घाट रखा जाए तथा किसी एक चैक पर भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में तन्मय शर्मा, राहुल गौतम, अंकित शर्मा, क्षितिज गौतम, कृष्णपाल, कमल तनेजा, अंकित गर्ग, परीक्षित ठेकेदार आदि शामिल रहे। अपर मेलाधिकारी ने जल्दी मूर्ति स्थापना तथा अन्य कार्यों के लिये भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।