भारत में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी
भारत में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर जारी है। पिछले क्ब् दिन से नए मामलों की संख्या ख्0 हजार से नीचे बनी हुई है। इसके अलावा ख्ब् दिनों से फ्00 से कम मौतें हो रही हैं। पिछले ख्ब् घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के क्भ्,ख्ख्फ् नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में क्भ्क् लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या क्,0म्,क्0,त्त्त्त्फ् हो गई है। मृतकों की संख्या भी क्,भ्ख्,त्त्म्9 हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, क्,0ख्,म्भ्,स्त्र0म् लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इससे राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने वालों की दर 9म्.स्त्रभ् फीसद हो चुकी है, जबकि मृत्यु दर घटकर क्.ब्ब् फीसद रह गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या क्,9ख्,फ्0त्त् थी, जो कुल मामलों का क्.त्त्क् फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ढ्ढष्टरूक्र) के मुताबिक, ख्0 जनवरी तक कुल मिलाकर क्त्त्,9फ्,ब्स्त्र,स्त्रत्त्ख् नमूनों की जांच की गई। इनमें से स्त्र,त्त्0,त्त्फ्भ् नमूनों की जांच अकेले बुधवार को की गई। जिन क्भ्क् लोगों की मौत हुई है, उनमें सबसे अधिक भ्9 महाराष्ट्र के हैं। इसके अलावा क्त्त् मरीजों की मौत केरल और क्0-क्0 की मौत दिल्ली और छत्तीसगढ़ में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।