राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की अध्यक्षता में राजपुर रोड़ स्थित मंथन सभागार में सांसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलाए जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया तथा इस दौरान सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विभागों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा, जन जागरूकता, सुधारीकरण के कार्यों को बड़े पैमाने पर चलाए जाने के सांसद द्वारा निर्देश दिए गए। सांसद ने इस दौरान कहा कि सड़क सुरक्षा का कार्य इतना व्यापक है और निरन्तर चलने वाला है।
1 माह का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान इसलिए चलाया जा रहा है कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का बारीकी से अध्ययन किया जा सके तथा उन कारणों की पड़ताल करते हुए दुर्घटनाओं पर व्यापक अंकुश लगायें तथा विभिन्न जोखिम वाली साईट का चयन तथा सड़क सुधारीकरण के सम्बन्ध में किए जाने वाले कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सके।उन्होंने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने, शिक्षा विभाग को आॅनलाईन तथा आॅफलाईन दोनों तरह के शिक्षण कार्यों के दौरान कुछ समय सड़क सुरक्षा से जुड़ी बातों को साझा करने तथा विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर की बैठक में भी लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने को कहा।सांसद ने गुड सेमेस्टिन (सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के जीवन को बचाने वालों) को पुरस्कृत और पारितोषित करने को कहा ताकि लोग सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों को प्राथमिकता से चिकित्सालय पंहुचाए।
उन्होने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एडीबी, पेयजल निगम, जल संस्थान जैसी निर्माण ऐजेंसियों को आपसी तालमेल से सड़क निर्माण, सुधारीकरण तथा सड़क पर पेयजल, सीवर संयोजन इत्यादि कार्य करनें को कहा ताकि यदि किसी कारण सड़क की खुदाई होती हो तो उसे समय से ठीक भी किया जा सके और सुधारीकरण भी मानक के अनुसार गुणवत्ता सम्मत हो।
मा0 सांसद ने पुलिस विभाग और परिवहन विभाग जैसे एन्फोर्समेन्ट करने वाले विभागों को तथा सड़क सुरक्षा समिति को लगातार अथवा औचक निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाने तथा सुगम यातायात में बाधक अवरोधों को समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि जो भी विभागीय स्तर पर सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में सहयोग प्रदान कर सकते हो किया जाए ताकि लोगों के जानमाल का न्यूनतम नुकसान हो। बैठक में विधायक हरबंश कपूर, गणेश जोशी और उमेश शर्मा काऊ द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण, ब्लैक स्पाॅट की स्थिति तथा सड़क मार्गों में किए जाने वोले सुधारीकरण के बारे में सुझाव साझा किए। इस दौरान सांसद द्वारा सभी सदस्यों से सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सांसद और विधायकगणों को आश्वासन दिया कि जनपद में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक कदम उठाए जाएंगे तथा सभी विभाग व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से अनुपालन करेंगे। इस दौरान बेठक में पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चन्द्र, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान सहित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परिवहन विभाग शिक्षा विभाग सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।