हाई क्वॉलिटी के मनोरंजन तक हर भारतीय की पहुँच को बढ़ाने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए,

0

हाई क्वॉलिटी के मनोरंजन तक हर भारतीय की पहुँच को बढ़ाने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए, आज अमेजन ने भारत के प्रीमियर कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस प्रदाता भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) के साथ मिलकर प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन लॉन्च किया है। यह एक मोबाइल-ओन्ली प्लान है, जिसका आकर्षक शुरूआती मूल्य त्त्9 रुपये है। भारत विश्व का पहला अमेजन प्राइम कंट्री बन गया है, जो ग्राहकों के लिये एक मोबाइल-ओन्ली प्राइम वीडियो प्लान की पेशकश कर रहा है। किफायती डेटा के साथ स्मार्टफोन हर जगह मौजूद हैं और यह मनोरंजन के लिये देश की पसंदीदा स्क्रीन बन चुके हैं। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एक सिंगल-यूजर मोबाइल-ओन्ली प्लान है, जो ग्राहकों को एसडी क्वालिटी की स्ट्रीमिंग देता है, जिसे भारत जैसे मोबाइल को प्राथमिकता देने वाले देश के लिये खासतौर पर बनाया गया है। भारत में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के लॉन्च के हिस्से के तौर पर, एयरटेल के सभी ग्राहक, जो बंडल्ड प्री-पेड पैक्स पर हैं, अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर एयरटेल थैंक्स एप से अमेजन पर साइन अप कर फ्0 दिन का फ्री ट्रायल ले सकते हैं। फ्0 दिन के फ्री ट्रायल के बाद, एयरटेल के ग्राहक प्री-पेड रिचार्जेस के माध्यम से प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का मजा जारी रख सकते हैं, जिनकी शुरूआत त्त्9 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर से होती है, और उन्हें ख्त्त् दिन के लिये प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ म्जीबी का डेटा मिलेगा या वे ख्त्त् दिन की वैधता वाला ख्99 रुपये का पैक ले सकते हैं, जिसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और क्.भ् जीबी का डेटा प्रतिदिन आता है। जो ग्राहक मल्टी-यूजर एक्सेस समेत प्राइम वीडियो का संपूर्ण अनुभव लेना चाहते हैं, स्मार्ट टीवी समेत विभिन्न डिवाइसेस पर स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, एचडी/यूएचडी में कंटेन्ट का मजा लेने की योग्यता चाहते हैं, प्राइम म्यूजिक के साथ एड-फ्री म्यूजिक समेत प्राइम के अन्य लाभों तक पहुँचना चाहते हैं और अमेजन.इन पर निशुल्क, तेज शिपिंग चाहते हैं, उनके पास क्फ्क् रुपये में फ्0 दिन की अमेजन प्राइम मेम्बरशिप के साथ रिचार्ज करने या ख्त्त् दिन की वैधता वाले फ्ब्9 रुपये के पैक के साथ रिचार्ज करने का विकल्प होगा, जिसमें अमेजन प्राइम मेम्बरशिप के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन ख्जीबी डेटा आता है। यह रिचार्जेस एयरटेल थैंक्स एप पर उपलब्ध होंगे और देशभर में लगभग एक मिलियन रिचार्ज पॉइंट्स पर भी मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed