सड़क के किनारे थूकदान लगाए जाने की मांग
विकासनगर। हयुमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने नगरपालिका चेयरमैन शांति जुवाठा से मांग की आमजन को सड़कों पर गुटका व पान खाने वालों को थूकने से रोकने के लिए विकासनगर नगर पालिका क्षेत्रा में सड़क के किनारे थूकदान लगाए जाएं। कहा सड़कों पर गुटखा व पान आदि खाकर थूकने से इस महामारी में बीमारी पफैलने का खतरा अधिक रहता है।