41 नए संक्रमित मिले, एक की मौत, मरीजों की संख्या 97 हजार पार

0
CRONA

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के मामले थमने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 97 हजार पार हो गया है। बीते 24 घंटों में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जबकि 41 नए संक्रमित मिले हैं। रुद्रप्रयाग जिले में पिछले दो दिन से नया संक्रमित नहीं मिला है, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी सिर्फ तीन रह गई है। जबकि प्रदेश  में सक्रिय मरीजों की संख्या 549 है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 7302 सैंपलों की जांच रिपोर्ट  निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 17 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में नौ, नैनीताल में छह, ऊधमसिंह नगर में छह, चमोली जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। शेष आठ जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। 

बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। जिसमें सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में 66 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। प्रदेश में 1684 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 30 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 97005 हो गई है। इसमें 93339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
ऋषिकेश में कोविड-19 के नियमों की उड़ रही धज्जियां
साप्ताहिक बंदी पर तीर्थनगरी ऋषिकेश के मुख्य बाजार सजने शुरू हो गए हैं। स्थानीय व्यापारी कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। क्षेत्ररोड, मुखर्जी मार्ग, तिलकरोड, रेलवे रोड आदि जगहों पर कपड़े, पुस्तक, जूते आदि की दुकानें खुलेआम संचालित हो रही हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। 

कोविड-19 दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश से तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़ अन्य दुकाने बंद करने के सख्त निर्देश थे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लानी थी। कुछ दिनों तक तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी का पूरी तरह से पालन किया गया, लेकिन जैसे ही तीर्थनगरी के अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगने शुरू हुए वैसे ही जिम्मेदार अधिकारी भी लापरवाह हो गए हैं।

मुख्यबाजार में साप्ताहित बंदी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, पुलिस टीम गश्त पर है। नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालान की प्रक्रिया की जा रही है।
-रितेश शाह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed