PM केयर्स फंड से बन रहे 50 हजार वेंटिलेटर्स, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को भेजे गए
प्रधानमंत्री केयर्स फंड से आवंटित हुई राशि से 50 हजार वेंटिलेटर्स बनाए जा रहे हैं। सरकार ने बताया कि ये सभी वेंटिलेटर्स ‘मेड इन इंडिया’ हैं। इनमें से कई वेंटिलेटर बनकर विभिन्न राज्यों को बांटे जा चुके हैं।
पीएमओ के अनुसार, 50 हजार वेंटिलेटर्स में अभी तक 2923 बन चुके हैं। इसमें से 1340 वेंटिलेटर्स को कुछ राज्यों को भेजे जा चुके हैं। महाराष्ट्र को 275 वेंटिलेटर्स मिले हैं। दिल्ली को 275, गुजरात को 175, बिहार को 100, कर्नाटक को 90 और राजस्थान को 75 वेंटिलेटर सौंपे गए हैं।
50 हजार वेंटिलेटर्स में 30 हजार भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी बना रही है। 10 हजार एग्वा हेल्थकेयर, 5650 एएमटीजेड बेसिक, 4 हजार एएमटीजेड हाई एंड और 350 एलिएड मेडिकल बना रही है।