मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया आज करेंगी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

0

नेशनल टेस्टिंग एजंसी ने एक सितंबर से छह सितंबर तक जेईई और 13 सितंबर को नीट 2020 परीक्षा तय समय पर कराने की घोषणा कर दी है। इसके बाद कई राज्यों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। अब कांग्रेस भी खुलकर इसके विरोध में आ गई है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के साथ ही पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखण्ड के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगी। इस बैठक में एनईईटी और जेईई परीक्षा के साथ जीएसटी मुआवजे को लेकर चर्चा होगी।

बता दें कि कई राज्यों ने मौजूदा हालात में जेईई व नीट परीक्षा आयोजित कराने को लेकर विरोध जताया है। इनमें प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली की केजरीवाल सरकार और महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार भी शामिल है। इससे पहले राहुल गांधी भी परीक्षा आयोजित न कराए जाने की मांग कर चुके हैं।

इसके अलावा कई राज्य जीएसटी लागू होने के बाद से सरकार से राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिस पर खुद कई मुख्यमंत्रियों ने आगे आकर केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed