आज घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता
आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। घर-घर गणपति बप्पा विराजेंगे और उनकी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी के साथ आज से 10 दिन के गणेश महोत्सव का आगाज हो गया है।
श्री गणेश मंदिर खुड़बुड़ा मोहल्ला में सुबह गणेश भगवान का महाभिषेक किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में भी गणेश भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
समिति के प्रधान सुभाष माकिन ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है। अन्य मंदिरों व समितियों की ओर से भी सामान्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
वहीं भले ही इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम न हो रहे हों, लेकिन लोग घरों में महोत्सव मनाने को लेकर खासे उत्साहित हैं।
मध्याह्न काल में करें मूर्ति स्थापना
उत्तराखंड विद्वत सभा के प्रवक्ता आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने कहा कि शनिवार को अपराह्न 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं। मान्यता है कि गणेश भगवान का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था। इस दिन रात्रि में चंद्रमा के दर्शन करना शुभ नहीं माना जाता है।