उत्तराखंड के आपदाग्रस्त बंगापानी में बारिश ने फिर मचाई तबाही

0
pic

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने फिर तबाही मचाई है। मूसलाधार बारिश ने आपदाग्रस्त बंगापानी क्षेत्र में फिर व्यापक नुकसान पहुंचाया है।

बारिश के बाद गांव में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबे से एक होटल दब गया है। वहीं, नाले में एक बाइक बह गई, जबकि दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बंगापानी के साथ लुम्ती गांव में भी कई मवेशी नदी में बह गए हैं। गांव में चारों तरफ मलबा पटा हुआ है। सड़कें ही नहीं घरों तक में मलबा भर गया है। हालात देख लोग सहमे हुए हैं।

पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन पिथौरागढ़-घाट सड़क तीन स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गई है। इसके अलावा 20 से अधिक सड़कों पर मलबा आया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे भी आठवां मील और चल्थी में मलबा आने से सुबह से बंद है। यहां भी सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरे हुए हैं।

वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे आज सुबह पागलनाला, कुहेड़ और नंदप्रयाग में भी बंद हो गया। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे यात्री भी रास्ते में फंसे हैं। यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

मंगलवार रात को केदारघाटी में मूसलाधार बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाईवे पर डोलिया मंदिर के पास भारी भूस्खलन हो गया। यहां भी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया है। यमुनोत्री क्षेत्र में भी बारिश होने से हाईवे ओजरी डबरकोट में भूस्खलन के कारण बंद  हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed