उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना

0

उत्तराखंड के पांच जिलों में मंगलवार और बुधवार को कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।चार अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं हरिद्वार जिले के बहादरपुर जट में बारिश से मामचंद यादव का मकान दरक गया। जिसमें उनका ट्रैक्टर दब गया। कनखल में गंग नहर का किनारा टूटने की भी सूचना है। रुड़की में तेज बारिश से जलभराव हो गया। दोपहर साढ़े 12 बजे बाद यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी में तेज बारिश शुरू हो गई।
22 जुलाई को भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। बुधवार 22 जुलाई को भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed