हरिद्वार में मानसून का कहर, हर की पैड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली
उत्तराखंड में मानसून कहर बरपा रहा है। कल पिथौरागढ़ में तबाही मचाने के बाद अब देर रात हर की पैड़ी पर बादलों ने बर्बादी का मंजर ला दिया।देर रात यहां आकाशीय बिजली गिरने के खासा नुकसान हो गया। हर की पैड़ी के ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से यहां पूरी दीवार ध्वस्त हो गई।ट्रांसफार्मर के भी परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि कोई जान-मान का नुकसान नहीं हुआ। घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।
घटना की सूचना पाकर एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है।
सोमवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर बढ़कर 291.60 मीटर तक पहुंच गया है। गंगा का चेतावनी निशान 293 मीटर पर स्थित है।गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गोवर्धनपुर, माडाबेला और बालावाली गांव में बनाई गई बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।