उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आफत की बारिश, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर…
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बादलों ने खासा कहर बरपाया है। यहां भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई सड़कें बह गई हैं।
शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में तबाही मचाई है। मुनस्यारी के राथी गांव में बरसाती नाले का पानी घरों में घुस गया।
ढीलम, जौल ढुंगा, धापा, राथी बलसनकोट, सेरा कैठी, सेवला आदि गांवों के लोगों के घरों को बारिश से नुकसान पहुंचा है।
मुनस्यारी, दरकोट, मदकोट, पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़क बह गई है। इसी मार्ग से धापा के पास मिलम होते हुए चीन सीमा से लगे गांवों तक जाया जाता है।
मुनस्यारी दरकोट सड़क बीस मीटर टूट गई है। जिस कारण करीब सात हजार आबादी से संपर्क टूट गया है।
चंपावत जिले में भी टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क टूट गई है। स्वांला के पास बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।
बारिश से टनकपुुर पूर्णागिरी मार्ग पर किरोड़ा नाला उफान पर है। यहां आवाजाही बंद है। पूर्णागिरी में चट्टान दरकने से एक दुकान मलबे में दब गई है।
बीती रात भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह पर मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे पागलनाला, भनेरपानी और तोताघाटी में बंद है।