पटना में ट्रेन ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बिहार के पटना जिले में शनिवार को एक कार के ट्रेन की चपेट में आने से उसमें सवार चार साल के लड़के समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
ये टक्कर पटना के पुनपुन में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।
पूर्वी मध्य रेलवे (ईसीआर) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कार सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर जब पोटही और नदवां स्टेशनों के बीच रेल की पटरियों को पार कर रही थी तभी पटना-रांची जनशताब्दी विशेष ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि यह कार के चालक की ओर से स्पष्ट तौर पर पटरियों को अवैध तरीके से पार करने और लापरवाही का मामला है। वह गैरकानूनी तरीके से रेल की पटरियों को पार कर रहा था। कुमार ने बताया कि घटना के वक्त ट्रेन गया जा रही थी।
पुनपुन पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में सुजीत (32 साल) और उनकी पत्नी निलिमा (26 साल) की पहचान कर ली गई है।इनके चार साल के बेटे की भी मौत हुई है। कुंदन कुमार ने बताया कि परिवार पटना के आनंदपुरी इलाके का रहने वाला था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।