नशे में लिप्त बच्चों की जिंदगी सवांरेगा बाल आयोग, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। नशे में लिप्त बच्चों को नशे की दुनिया से बाहर लाकर उन्हें स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग पुलिस और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इस अभियान को तेजी से चलाएगा। एक मई से इस अभियान को देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में भी सक्रियता के साथ चलाया जाएगा। इसमें नशे में लिप्त बच्चों की काउंसिलिंग कराई जाएगी और उन्हें शिक्षा की महत्ता के बारे में बताया जाएगा।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए वर्तमान में देहरादून जिला में अभियान चला रहा है। अब तक आयोग ने इस अभियान के माध्यम से कई ऐसे युवकों को नई जिंदगी देने का कार्य किया जो नशे की दुनिया में थे। इनमें से आयोग ने दो युवकों को अपने एक समारोह में मुख्य अतिथि बनाकर उनका हौसला बढ़ाया। आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने बताया कि बच्चों को नशा नहीं शिक्षा की जरूरत है। और उन्हें ऐसे माहौल दिलाने के लिए जागरुक होना भी उतनी ही जरूरी है। ऐसे में पुलिस व विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आयोग समय-समय पर जागरुकता अभियान चला रहा है। बच्चों को नशे से दूर रहने और उन्हें जुलाई से स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए आयोग अन्य जिलों में भी इस अभियान को तेजी से चलाएगा।