उत्तराखंड में इस साल पहली बार 550 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 550 नए मामले आए हैं। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह इस साल की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले एक अप्रैल को राज्य में पांच सौ लोग संक्रमित मिले थे। सबसे चिंताजनक स्थिति देहरादून व हरिद्वार की है। रविवार को 72 फीसद मरीज इन्हीं दो जनपद में मिले हैं। हर दिन इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने से सरकार की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इधर, हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट में 67 वर्षीय व्यक्ति व 89 वर्षीय महिला की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 35118 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 34568 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दून में 221 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 173 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 55, ऊधमसिंह नगर में 23, पौड़ी गढ़वाल व अल्मोड़ा में 14-14, टिहरी गढ़वाल में 17, उत्तरकाशी में नौ, बागेश्वर व चमोली में आठ-आठ, पिथौरागढ़ में पांच, चमोली में दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, विभिन्न जनपदों में 148 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें 113 देहरादून, बीस पिथौरागढ़, पांच नैनीताल, तीन-तीन चमोली व रुद्रप्रयाग और दो मरीज उत्तरकाशी से हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 102264 मामले सामने आए हैं। जिनमें 95973 लोग (93.85 फीसद) स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 3017 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1547 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 1727 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।