Jhanda Mela: देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेले के दूसरे दिन दरबार साहिब में पहुंची संगत, झंडेजी पर टेका माथा

0

देहरादून। Jhanda Mela श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में ऐतिहासिक झंडा मेला के दूसरे दिन दरबार साहिब में पहुंची संगत ने झंडेजी पर माथा टेका। संगत ने दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज से आशीर्वाद लिया। मन्नतों-मनौतियों का क्रम चलता रहा। इसके बाद विभिन्न राज्यों से संगत अपने घर के लिए रवाना हुई। वहीं, रविवार को नगर परिक्रमा होगी।

शनिवार को सुबह से दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद झंडे जी की परिक्रमा कर मन्नत मांगी। साथ ही परिसर में दीये जलाये। एक दूसरे को प्रसाद वितरित किया। इस बार दरबार साहिब परिसर में छोटे लंगर की जगह फल के स्टाल लगाए जिन्हें श्रद्धालुओं में बांटा। कोई भी प्यासा न रहे इसलिए मेला समिति की ओर से सहारनपुर चौक व मतावाला बाग चौक पर आने जाने वालों को पानी की बोतल वितरित की गई। दरबार साहिब मेला प्रबंधन समिति व व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में रविवार को नगर परिक्रमा निकाली जाएगी। सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुचेगी। जहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसके बाद नगर परिक्रमा तिलक रोड, टैगोर विला, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पहुंचेगी। यहां संगत ब्रहमलीन श्रीमहंतों की समाधियों पर माथा टेकने के बाद नगर परिक्रमा दरबार साहिब पहुंचकर संपन्न होगी।

दरबार साहिब में 10-10 कर प्रवेश

दरबार साहिब मेला प्रबंधन समिति की ओर से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए 10-10 की संख्या में श्रद्धालुओं को दरबार साहिब में दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया। समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि इस बार संगत कम रही इसके बाद भी कोरोनाकाल में प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed