देहरादून: कोरोना संकट के बीच ऐतिहासिक झंडेजी का भव्य आरोहण आज, इस बार दो दिन ही चलेगा मेला

0

देहरादून में प्रेम, सद्भावना और आस्था के प्रतीक श्री झंडेजी का शुक्रवार को भव्य आरोहण किया जाएगा। इसके साथ ही झंडेजी मेला शुरू होगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बाद श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है। रविवार को नगर परिक्रमा के बाद धार्मिक मेला संपन्न हो जाएगा।

मेला प्रबंधन कमेटी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह सात पुराने श्री झंडेजी को उतारने का कार्यक्रम शुरू होगा। दोपहर तीन बजे श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडेजी का आरोहण होगा।

चार अप्रैल को सूक्ष्म स्वरूप में नगर परिक्रमा होगी। इसके साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा। श्री झंडेजी मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में दोबारा तेजी से फैलते कोरोना के चलते एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं। उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से आने वाली संगतों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। आरोहण स्थल पर भी सीमित संख्या में श्रद्धालुओं से आने की अपील की जा रही है। हालांकि, इस साल संगतों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले सालों के मुकाबले कम ही है।
गुरु मंत्र पाकर संगत हुई निहाल
श्री गुरु रामराय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने श्री झंडेजी मेला की पूर्व संध्या पर संगतों को गुरुमंत्र दिया। गुरु मंत्र पाकर संगत निहाल हो गई। संगतों ने गुरुमंत्र को आत्मसात करते हुए श्री झंडा साहिब और श्री गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास ने गुरि महिमा का बखान किया। कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे पृथ्वी पर ही स्वर्ग की अनुभूति होती है। उन्होंने संगतों को सामाजिक कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, नशा, दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। कहा कि धार्मिक मेले हमारे देश की समृद्ध विरासत व धरोहर हैं। मेलों में देश विदेश के लोग अपनी कला, संस्कृति व संस्कारों का आदान प्रदान करते हैं। मेले हमें जोड़ने का कार्य करते हैं।

पूरब की संगत की विदाई
श्री झंडेजी मेला की परंपरा के अनुसार श्री झंडेजी आरोहण से पूर्व गुरुवार शाम को पूरब की संगत को पगड़ी, ताबीज और प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही पूरब की संगत की विदाई की गई।

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा 
श्री झंडेजी मेले के भव्य आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, एसपी सिटी सरिता डोभाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान समेत अन्य अधिकारियों ने मेले की तैयारियों की जानकारी ली।

एलईडी स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण
श्री दरबार साहिब मेला प्रबंधन समिति ने श्री दरबार साहिब परिसर में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। एलईडी स्क्रीन पर मेले का सीधा प्रसारण किया जाएगा। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि अस्पताल की ओर से रोगियों को निशुल्क दवाइयां और जांच का इंतजाम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed