छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार
होलिका दहन के दिन छोटे भाई पर फावड़े से वार कर हत्या के आरोपी बड़े भाई को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के दिन से वह फरार चल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि होलिका दहन के दिन पेरिस विहार में बडे भाई नीरज ने छोटे भाई विशाल पर फावड़े से वार कर दिया था। इससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के दिन से ही आरोपी फरार चल रहा था। मामले में उनकी माता सरोज देवी ने थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। बुधवार रात को आरोपी को हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि उसका और उसके भाई का अक्सर झगड़ा होता रहता था।
होलिका दहन के दिन दोनों शराब के नशे में थे। उस दिन उसका छोटा भाई उससे लगातार गाली गलौच कर रहा था और मारपीट कर रहा था। इसके बाद जैसे ही उसका भाई सोने के लिए गया, क्रोध में आकर उसके सिर पर फावड़े से वार कर दिया और भाग गया।