छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस में किया ब्लास्ट, 4 जवान हुए शहीद और कई घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस बस में डीआरजी के 24 जवान सवार थे। जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 जवान शहीद हो गये हैं। वहीं आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।
नक्सलियों ने ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच किया है जो घने जंगलो से घिरा है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे। बस्तर के आइजी पी सुंदरराज ने बताया कि इस हादसे में तीन डीआरजी के जवान और एक पुलिसा का जवान शहीद हुआ है।
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान से वापसी के दौरान वह एक बस में सवार थे। बस जब कड़ेमेटा और कन्हरगांव गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।