ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती और उनके पति को NCB का समन, घर पर हुई तलाशी
ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच जारी है. एक के बाद एक नए नाम सामने आ रहे हैं जिसे एनसीबी ने अपने घेरे में लिया है. अब NCB ने देश की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर पर छापा मारा है. इसी के साथ एनसीबी ने भारती सिंह और उनके हसबेंड हर्ष लिम्बाचिया को समन भेजा है. कई सारे स्टार्स ड्रग्स मामले में एनसीबी के निशाने पर रहे हैं. हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल से भी एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी और उनके घर पर छापा मारा था.
भारती सिंह की कॉमेडी की दुनिया दीवानी है. इस समय वे द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं और शो में अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट करती नजर आती हैं. भारती के घर पर छापेमारी की खबर उनके फैन्स को जरूर निराश करेगी. भारती सिंह और हर्ष के घर की तलाशी ली गई और कपल को एनसीबी द्वारा समन भेजा गया.